युवक जलप्रपात में आत्महत्या करने की कोशिश,बचा लिया रेस्क्यू टीम ने सोशल मीडिया में काफी वायरल
admin
Updated At: 15 Jan 2024 at 10:35 PM
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रकसगंडा वाटरफॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक जलप्रपात में आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, सूरजपुर में स्थित रकसगंडा जलप्रपात पिकनिक स्पॉट के लिए काफी मशहूर है. यहां पिकनिक मनाने दूर-दूर से सैलानी आते है. रविवार के दिन भी सैलानियों का तांता लगा हुआ था. इस बीच एक युवक वाटरफॉल के पास आया और पानी के तेज बहाव में कूदकर जान देने की कोशिश किया. वहीं मकर सक्रांति के कारण नगर सेना बाढ़ बचाव टीम मौके पर मौजूद रही और आत्महत्या की कोशिश करने के लिए नदी में कूदे युवक की जान बचाई. घटनास्थल पर मौजूद अन्य सैलानियों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया. फिलहाल युवक कहां का रहने वाला था इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.