Welcome to the CG Now
Saturday, Mar 15, 2025
एक वर्षीय B.ED.: : 12 साल बाद फिर से शुरू होगा एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम, 2026 से होगा प्रवेश
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। यह पाठ्यक्रम पहले 2014 में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) द्वारा इसकी मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, 2025 में इसे लागू नहीं किया जाएगा और छात्र इसे 2026-27 शैक्षणिक सत्र से ही कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि 12 साल बाद छात्र एक साल में बीएड की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे।नए मापदंडों के तहत प्रवेशइस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। पहले जहां स्नातक डिग्री धारक विद्यार्थियों को एक वर्षीय बीएड में प्रवेश मिल जाता था, अब इसमें बदलाव किए गए हैं। अब प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा, साथ ही चार साल की स्नातक डिग्री धारक विद्यार्थी भी इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे।तीन वर्षीय स्नातक डिग्री धारक छात्रों को अब दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में ही प्रवेश मिलेगा, जबकि चार साल तक स्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी एक वर्षीय बीएड के लिए पात्र होंगे।सुझावों के लिए एनसीटीई ने मांगे विचारबीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश की योग्यता तो तय कर दी गई है, लेकिन अन्य गाइडलाइन्स अभी तक तैयार नहीं हो पाई हैं। एनसीटीई ने इस संदर्भ में सभी राज्यों से सुझाव मांगे हैं, जिनके आधार पर विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बदलावयह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत किया जा रहा है। अब स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्ष का होगा, लेकिन अगर छात्र चाहें तो तीन वर्ष में भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके तहत, चार वर्ष तक स्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अब एक वर्षीय बीएड का विकल्प भी मिलेगा।चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स रहेगा जारीराष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ही चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएड, बीएससी, बीएड और बीकॉम, बीएड पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इस पाठ्यक्रम के तहत छात्र एक साथ स्नातक और बीएड की पढ़ाई करते हैं। 2026 से जब नया पाठ्यक्रम शुरू होगा, तब भी इस कोर्स में दाखिले जारी रहेंगे। इसके साथ ही, अब विद्यार्थी बारहवीं के बाद भी बीएड कर सकेंगे। एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम का फिर से आरंभ होने से विद्यार्थियों के लिए नए अवसर खुलेंगे, और यह शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें