Welcome to the CG Now
Friday, Mar 14, 2025
छत्तीसगढ़ में पंचायती राज चुनाव सम्पन्न: : राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता हटाने का आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तीनों चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता को प्रभावशून्य करने का आदेश जारी कर दिया है। अब नगरीय निकायों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आचार संहिता समाप्त हो गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी।राज्य निर्वाचन आयोग के इस निर्णय के बाद पंचायतों में विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा सकेगी। चुनाव के चलते सरकारी कामकाज पर लगी कुछ पाबंदियां अब हट जाएंगी, जिससे जनहित से जुड़े कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सकेगा।गौरतलब है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे, जिसमें ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का चयन किया गया। अब जब चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तो आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि आचार संहिता का प्रभाव अब समाप्त कर दिया गया है।इस निर्णय से पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े सभी प्रशासनिक कार्य फिर से सुचारू रूप से संचालित किए जा सकेंगे, जिससे ग्रामीण विकास की योजनाओं को गति मिलेगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें