होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


KoriyaJagdalpursarhul utsavsarhulwineTRAIN ACCIDENT IN JHARKHAND:

नक्सली एनकाउंटर: : गृहमंत्री विजय शर्मा बोले – सरेंडर करें या अंजाम भुगतने को रहें तैयार,85 दिनों में 133 नक्सलियों को मारने का संकल्प

Featured Image

Surrender or Face Consequences: HM Vijay Sharmaछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए बड़े नक्सली एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है। इस पर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि नक्सली मुख्यधारा में लौटकर सरेंडर करें, अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि बीते 85 दिनों में 133 नक्सलियों को मारने का लक्ष्य पूरा किया गया है और यह अभियान जारी रहेगा। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलतागृहमंत्री शर्मा ने कहा कि हमारे जवानों की वीरता के बल पर सुकमा में यह बड़ी सफलता मिली है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।हजारों नक्सली कर चुके हैं सरेंडरउन्होंने बताया कि अब तक 2700 से 2800 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। राज्य सरकार पुनर्वास नीति के तहत उन्हें पूरी सहायता देगी और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्तगृहमंत्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लक्ष्य मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लगातार सशस्त्र नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। अबुझमाड़ समेत सभी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज कर दी गई है।सरकार बस्तर और अन्य प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क निर्माण और विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें