होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Teacher recurrentFlag marchThagiLumbniNepalPoet

जन्मदिन पर विशेष: : शब्दों के शिल्पकार, कलम के महायोद्धा, पत्रकारिता के शिखर पुरुष रविंद्र थवाईत: जिनकी लेखनी ने पत्रकारिता को दी नई दिशा

Featured Image

जन्मदिन विशेष, कलम के महायोद्धा, सत्य की आवाज और पत्रकारिता के शिखर पुरुष रविंद्र थवाईत, जिनकी लेखनी ने पत्रकारिता को नई दिशा दी और हर खबर में न्याय की गूंज भर दी। शब्दों के शिल्पकार, समाज के सजग प्रहरी और बेबाक पत्रकारिता का पर्याय, जिनकी कलम बेखौफ होकर सच को सामने लाने का साहस रखती है। सत्य की खोज में अडिग, न्याय की लड़ाई में अविचल, उनकी लेखनी समाज का दर्पण बनी और हर शब्द ने बदलाव की अलख जगाई। पत्रकारिता के इस प्रकाश स्तंभ ने अपने निर्भीक लेखन से समाज को नया दृष्टिकोण दिया और हमेशा सत्य, निष्पक्षता व न्याय का परचम लहराया।वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र थवाईत केवल पत्रकारिता जगत का एक चमकता सितारा ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देने वाले विचारक भी हैं। वे उन चुनिंदा पत्रकारों में से हैं, जिन्होंने हमेशा सत्य को निर्भीकता से सामने रखा और समाज में सकारात्मक बदलाव की अलख जगाई। उनकी लेखनी में केवल खबरों की धार नहीं, बल्कि समाज के उत्थान की चिंता भी झलकती है।उनका जीवन पत्रकारिता की सच्ची परिभाषा है। उन्होंने न केवल समाचार पत्रों में अपने विचारों से लोगों को जागरूक किया, बल्कि अपनी कलम की ताकत से जनहित के मुद्दों को उठाकर समाज में एक अलग पहचान बनाई। माँ सरस्वती की असीम कृपा उनके ऊपर है, जिसके कारण उनकी लेखनी समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। उनकी पत्रकारिता सिर्फ खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह एक आंदोलन है, जो लोगों को न्याय दिलाने और प्रशासन को जवाबदेह बनाने का कार्य करता है।निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का पर्यायरविंद्र थवाईत की पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज के उन तबकों की आवाज बनना रहा है, जो अक्सर अनसुने रह जाते हैं। उन्होंने हमेशा निर्भीक होकर उन मुद्दों को उठाया, जिन पर बात करने से बड़े-बड़े कलमकार भी कतराते हैं। चाहे प्रशासनिक लापरवाही हो, सामाजिक समस्याएँ हों या फिर हाशिए पर खड़े लोगों की पीड़ा—उन्होंने अपने लेखन से उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है। उनकी रिपोर्टिंग में निष्पक्षता और सटीकता की झलक मिलती है, जो एक सच्चे पत्रकार की पहचान होती है।आज उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर, उनके प्रशंसक, सहयोगी और समस्त पत्रकारिता जगत उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ दे रहे हैं। उनका जीवन आने वाले पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। उनकी कलम यूँ ही सत्य और न्याय के पक्ष में चलती रहे और समाज को नई दिशा दिखाती रहे—इसी शुभेच्छा के साथ उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें