Welcome to the CG Now
Friday, Mar 14, 2025
D.El.Ed काउंसलिंग : : उच्च न्यायालय के आदेश के बाद डीएलएड की रिक्त सीटों पर काउंसलिंग की तिथि घोषित
बिलासपुर। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेश के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) की रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी है।परिषद के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत 27 फरवरी को रिक्त सीटों की प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को 28 फरवरी दोपहर 3 बजे तक आवेदन जमा करने का अवसर दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।इस प्रक्रिया का उद्देश्य उन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करना है, जो प्रवेश सूची में नहीं आ पाए थे और रिक्त सीटों पर प्रवेश के इच्छुक हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की सलाह दी गई है।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या संबंधित शिक्षा संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें