Welcome to the CG Now
Saturday, Apr 19, 2025
शराब माफिया पर पुलिस का प्रहार : : फर्श के नीचे बिछा था नशे का जाल: रायडीह में 172 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक जब्त, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार
Liquor Worth 50 Lakh Seized in Raidगुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार करते हुए एक ट्रक से 172 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 45 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है।छापेमारी 8 अप्रैल की शाम को की गई, जब पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि एक आयशर ट्रक छत्तीसगढ़ से अवैध शराब लेकर गुमला की ओर बढ़ रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर भलमंडा के पास चेकिंग अभियान शुरू किया गया।रात करीब आठ बजे एक संदिग्ध ट्रक (यूपी-22बीटी-2910) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर ग्राम बकसपुर के पास ट्रक को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम भगवान राम (निवासी - कलजिकीबेरी, थाना सरवाना, जिला जालौर, राजस्थान) बताया और ट्रक को खाली बताया।पुलिस को संदेह हुआ, तो ट्रक की गहन तलाशी ली गई। जांच में ट्रक के डाला फर्श में गुप्त बॉक्स बनाकर छिपाई गई शराब की पेटियाँ बरामद हुईं। कुल 172 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसमें शामिल थे –ब्लेंडर स्प्राइट – 43 पेटीरेड लेबल – 50 पेटीरॉयल स्टैग – 79 पेटीइन ब्रांड्स की औसत खुदरा कीमतों के आधार पर जब्त शराब की बाजार कीमत लगभग 45 से 50 लाख रुपये आँकी गई है।ट्रक और मोबाइल जब्त, चालक गिरफ्तारशराब का कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने विधिवत जब्ती बनाते हुए ट्रक, शराब और एक मोबाइल जब्त किया। चालक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।टीम में शामिल रहे अधिकारीइस सफल अभियान में एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार करमाली, रायडीह थाना प्रभारी पुअनि कुंदन कुमार सिंह, पुअनि सूरज टोप्पो और सअनि धनंजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।तस्करों की बदली रणनीति, लेकिन पुलिस सतर्कइस घटना से साफ है कि शराब माफिया अब ट्रकों में गुप्त बॉक्स बनवाकर खेप छुपा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भी दो ट्रकों से करीब 3 करोड़ रुपये की शराब पकड़ी गई थी। अब गुमला के रायडीह में पुलिस की सक्रियता ने फिर एक बार शराब माफियाओं की चाल को नाकाम कर दिया है।अब ज़रूरत है सीमाई निगरानी को और सख़्त करने की, ताकि तस्करी की इन कड़ियों को जड़ से तोड़ा जा सके। रायडीह पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित ही एक प्रेरणास्पद उदाहरण है।
Advertisment
जरूर पढ़ें