Welcome to the CG Now
Saturday, Apr 19, 2025
भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव आज : : जशपुर में श्रद्धा और भक्ति से गूंजेगा वातावरण आचार्य विधा सागर जी महाराज परंपरा के गुरुओं के सान्निध्य में होगा आयोजन
जशपुर। भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल, गुरुवार को चैत्र सुदी तेरस के पावन अवसर पर बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। यह दिव्य आयोजन आचार्य भगवंत विधा सागर जी महाराज, आचार्य गुरुवर समय सागर जी महाराज की प्रथम शिष्या दृढ़मति माता जी, गुरुमति माता जी एवं उनके समग्र संसंघ के सान्निध्य में संपन्न होगा।महोत्सव की शुरुआत प्रातः 5:45 बजे भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक और शांतिधारा से होगी, जो मूल (नीचे की) वेदी में संपन्न की जाएगी। इसके पश्चात मंदिर की ऊपर स्थित वेदी में भी अभिषेक और शांतिधारा सम्पन्न होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।प्रातः 7:30 बजे भगवान श्रीजी की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर को धर्ममय कर देगी और श्रद्धालुजन भक्ति भाव से भरे वातावरण में सहभागिता करेंगे।दोपहर 3:30 बजे पुनः मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न की जाएगी, जो भक्तों को आंतरिक शांति और पुण्य का अनुभव कराएगी।इस पावन अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज, जशपुर ने आग्रह किया है कि नगर के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक आयोजन में भाग ले सकें।श्री दिगम्बर जैन समाज ने समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पुण्यमयी अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करें और भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें