होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Teacher recurrentFlag marchThagiLumbniNepalPoet

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: : भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, शुभमन गिल का शानदार शतक

Featured Image

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। भारत की जीत के नायक शुभमन गिल रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा। वहीं, मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 228 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।गेंदबाजों का जलवा, बांग्लादेश 228 रन पर ढेरटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 35 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, तौहीद ह्रदोय (100) और जाकिर अली (68) ने बेहतरीन साझेदारी कर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 228 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और वनडे करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। हर्षित राणा ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए।गिल का शतक, भारत की आसान जीत229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा (41) और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की। हालांकि, रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली (22), श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (8) जल्दी आउट हो गए।शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। गिल को केएल राहुल (41*) का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 47 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। दोनों ने मिलकर 87 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को 46.3 ओवर में 231/4 के स्कोर तक पहुंचाया। इस जीत के साथ भारत ने अपने अभियान की मजबूत शुरुआत कर दी है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जो टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच साबित हो सकता है।|चैंपियंस ट्रॉफी 2025 |भारत बनाम बांग्लादेश |टीम इंडिया न्यूज |शुभमन गिल|मोहम्मद शमी |क्रिकेट लाइव स्कोर |भारत बांग्लादेश मैच |चैंपियंस ट्रॉफी अपडेट |क्रिकेट समाचार हिंदी |आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट |वनडे मैच रिजल्ट |भारतीय क्रिकेट टीम |बांग्लादेश क्रिकेट टीम | क्रिकेट हाइलाइट्स

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें