होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


KoriyaJagdalpursarhul utsavsarhulwineTRAIN ACCIDENT IN JHARKHAND:

CRIME: : फेसबुक पर अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार, साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई

Featured Image

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री साझा करने के मामले में जांजगीर-चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने खरौद निवासी 20 वर्षीय लोकेश सहीस को हिरासत में लिया है।साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाईवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में साइबर सेल और शिवरीनारायण पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानीपुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रहे हैं। यदि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री पोस्ट करता है या प्रसारित करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस की अपील – अफवाहों से बचें, फर्जी पोस्ट शेयर न करेंजांजगीर-चांपा पुलिस ने आम जनता से सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की सामग्री साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करने की अपील की है। साथ ही, अश्लील, आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट को फॉरवर्ड न करने की सलाह दी है।सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने और साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें