Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
श्रद्धा और भक्ति की बयार : : गिनाबहार में 42 घंटे का श्री हरी अखंड कीर्तन संपन्न, विजय आदित्य सिँह जूदेव हुए शामिल
कुनकुरी: ग्राम गिनाबहार में भक्तिमय माहौल के बीच 42 घंटे का श्री हरी अखंड कीर्तन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में ग्रामवासियों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से सहभागिता की।कार्यक्रम में ग्रामवासियों के आमंत्रण पर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं।इस अवसर पर भक्तगणों ने संकीर्तन के माध्यम से भगवान के भजनों का गुणगान किया, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिरस में डूबा रहा। आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी ग्रामवासियों, आयोजकों और श्रद्धालुओं का विशेष योगदान रहा।बजरंग दल जिला अध्यक्ष कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने सभी ग्रामवासियों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
Advertisment
जरूर पढ़ें