होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Ravindra thwaitJanmdinHeat waveVijay adity singh JudevLiquorHolika Dahan

होली पर शराब शौकीनों को झटका: : आज रात से बंद रहेंगी शराब दुकानें, कल रहेगा शुष्क दिवस

Featured Image

छत्तीसगढ़ में होली पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सभी जिलों में शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टरों द्वारा शुष्क दिवस घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत आज रात [समय] बजे से सभी शराब दुकानें बंद हो जाएंगी और कल पूरे दिन होली के मौके पर बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने यह कदम होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया है। शराब दुकानें कल पूरे दिन बंद रहने के बाद अगले दिन सुबह [समय] बजे से दोबारा खुलेंगी।इस आदेश के बाद शराब शौकीनों में हलचल मच गई है। कई लोग पहले से ही स्टॉक जमा करने में जुट गए हैं ताकि कल शराब की किल्लत न हो। कुछ लोगों का मानना है कि होली का असली मज़ा मस्ती और जश्न में है, फिर चाहे शराब मिले या न मिले, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस रोक से होली का उल्लास फीका पड़ सकता है।हर साल की तरह इस बार भी होली के दिन शराब की ब्लैक मार्केटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। ठेके बंद रहने से कुछ लोग पहले से ही अधिक मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं और दोगुने-तिगुने दामों पर बेच सकते हैं। शराब माफियाओं पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है और पुलिस की विशेष टीमें अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई के लिए अलर्ट मोड में हैं।छत्तीसगढ़ में होली के दौरान शराब की बिक्री के आंकड़े हर साल चौंकाने वाले होते हैं। पिछले वर्षों के रिकॉर्ड के अनुसार, होली से एक दिन पहले शराब की बिक्री 100 से 150 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में सबसे ज्यादा बिक्री होने की संभावना है। देशी और विदेशी शराब के गोदामों में स्टॉक बढ़ा दिया गया है ताकि होली के बाद अचानक बढ़ने वाली मांग को पूरा किया जा सके।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहार के दौरान संयम बनाए रखें और जिम्मेदारी से जश्न मनाएं। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी साफ किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। तो अगर आप भी होली पर शराब का आनंद लेने की सोच रहे थे, तो समय रहते खरीदारी कर लें, क्योंकि कल शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें