Welcome to the CG Now
Tuesday, Apr 01, 2025
PM Launches 130 Schools & VSK: : छत्तीसगढ़ को आज मिलेंगे 130 पीएम श्री स्कूल और विद्या समीक्षा केंद्र
PM Modi to Inaugurate 130 PM Shri Schools & VSK in Chhattisgarhरायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ को दो बड़ी शैक्षिक सौगातें देंगे। वे राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का शुभारंभ करेंगे। इन पहलों से शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदमपीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) योजना के तहत 130 स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड किया जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाएं और पुस्तकालय होंगे, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी।रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK)राजधानी रायपुर में स्थापित विद्या समीक्षा केंद्र सरकार की विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा। इससे शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।ग्रामीण परिवारों को मिलेगा नया आशियानाशिक्षा के अलावा, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराएंगे। इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री खुद घरों की चाबियां सौंपेंगे।प्रधानमंत्री मोदी की ये पहल शिक्षा और आवास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति देने का काम करेगी।
Advertisment
जरूर पढ़ें