होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Teacher recurrentFlag marchThagiLumbniNepalPoet

ऑपरेशन आघात: : जशपुर पुलिस ने किया डेढ़ करोड़ का अवैध शराब जब्त, तस्करी का हाई-प्रोफाइल नेटवर्क बेनकाब

Featured Image

जशपुर। छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर अपराधियों के लिए जशपुर पुलिस का डंडा अब और सख्त हो गया है। इस बार पुलिस के हाथ इतनी बड़ी मछली लगी है कि तस्करों की रातों की नींद उड़ गई है। 1.5 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पंजाब से झारखंड और बिहार में माल सप्लाई करने वाला हाई-प्रोफाइल गिरोह पुलिस के रडार पर आ गया है।लोरो घाट पर सनसनीखेज कार्रवाई, सीमेंट की बोरियों के नीचे मिला शराब का जखीराशनिवार को पुलिस को एक बेहद गोपनीय सूचना मिली कि पंजाब नंबर का 12 चक्का ट्रक (PB 11CP2003) भारी मात्रा में शराब लेकर झारखंड-बिहार की ओर जा रहा है।एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम अलर्ट हुई और लोरो घाट के पास सरदार ढाबा के पास ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी शुरू हुई तो पहले तो सिर्फ सीमेंट की बोरियां दिखीं, लेकिन जब उन्हें हटाया गया तो 790 कार्टन में भरी 22,536 बोतलें बाहर निकल आईं।कैसा था तस्करी का खेल?गिरफ्तार ट्रक चालक श्रवण सिंह (निवासी चंबा, पंजाब) ने जो बताया, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।जालंधर में पहले से लोडेड ट्रक उसे सौंप दिया जाता था.झारखंड पहुंचने पर दूसरी टीम ट्रक अपने कब्जे में लेकर माल खाली करती थी.चालक को बैग में भरे पैसे देकर ट्रक वापस भेज दिया जाता था.पूरा ऑपरेशन इतना सीक्रेट था कि चालक को भी नहीं पता चलता था कि माल कहां से आया और कहां उतरने वाला है7015 लीटर शराब, करोड़ों का धंधापुलिस ने जो अवैध शराब जब्त की, उसकी संख्या और कीमत चौंकाने वाली है –228 कार्टन – 750 ml की बड़ी बोतलें299 कार्टन – 375 ml की अध्धी263 कार्टन – 180 ml के पौवेकुल बोतलें – 22,536कुल शराब – 7015 लीटरकुल कीमत – करीब 1.5 करोड़ रुपयेमोबाइल से खुलेगा तस्करों का राज!गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कई सुराग मिले हैं।साइबर सेल अब इन नंबरों की गहन जांच कर रही हैजल्द ही इस गिरोह के अन्य बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क का भांडाफोड़ करने की तैयारी पुलिसकी है. तस्कर पुलिस से बचने का नया तरीका निकाल कर काम कर रहे है. हाईवे से बचने के लिए तस्कर गांव की पक्की सड़कों से ट्रक निकालते थेटोल प्लाजा और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए खास रूट चुने जाते थेशराब की बोतलों के होलोग्राम और बैच नंबर मिटा दिए जाते थे, ताकि पहचान मुश्किल होयह ट्रक 13 फरवरी को जालंधर से निकला था और अब तक 1571 किमी का सफर कर चुका थाएसएसपी शशि मोहन सिंह ने साफ कहा कि –यह अंतरराज्यीय गिरोह अब ज्यादा दिन नहीं बचेगापु,लिस इसे एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन से ध्वस्त करेगी.जशपुर पुलिस तस्करों के हर रास्ते को बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैअ.वैध धंधे पर पुलिस का सख्त पहरा है अब तस्करों के बचने का कोई रास्ता नहीं है.

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें