Welcome to the CG Now
Saturday, Apr 19, 2025
अब 60 नहीं, अब पूरे 90 सेकंड का डालिये वीडियो:: : अब WhatsApp स्टेटस पर बिना कटे डालें लंबी वीडियो, नए फीचर ने बदल दिया गेम!
अगर आप भी WhatsApp स्टेटस पर अपनी फेवरेट वीडियो डालते वक्त बार-बार उसे टुकड़ों में काटने से परेशान थे, तो अब आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है। WhatsApp ने स्टेटस वीडियो शेयरिंग को लेकर एक धमाकेदार अपडेट लॉन्च किया है, जिससे अब आपका अनुभव और भी शानदार हो जाएगा।अब तक यूज़र्स केवल 60 सेकंड यानी 1 मिनट तक की वीडियो ही अपने स्टेटस पर डाल सकते थे। लेकिन अब WhatsApp ने इस लिमिट को बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको अपनी वीडियो को बार-बार एडिट करने या क्लिप्स में काटने की ज़रूरत नहीं है। आप सीधे पूरी वीडियो स्टेटस पर लगा सकते हैं – वो भी एक ही बार में!फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्धयह नया फीचर फिलहाल केवल WhatsApp के बीटा वर्जन में उपलब्ध है। अगर आप बीटा यूज़र हैं, तो आपको अपने WhatsApp को Android वर्जन 2.25.12.9 पर अपडेट करना होगा।ऐसे करें अपडेट और इस्तेमाल:1. Google Play Store खोलें2. WhatsApp सर्च करें और जांचें कि अपडेट उपलब्ध है या नहीं3. अपडेट दिखे तो इंस्टॉल करें4. अब WhatsApp खोलें और Status टैब में जाएं5. 90 सेकंड की वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें6. अगर वीडियो बिना कटे अपलोड हो जाती है, तो बधाई हो! नया फीचर आपके लिए एक्टिव हो चुका हैयूज़र एक्सपीरियंस होगा पहले से बेहतरआज के दौर में लोग छोटे क्लिप्स की बजाय लंबी और प्रभावशाली स्टोरीज़ शेयर करना पसंद करते हैं। 90 सेकंड की स्टेटस वीडियो से न केवल आपका टाइम बचेगा, बल्कि आपकी कहानी का फ्लो भी बना रहेगा। यह अपडेट कंटेंट क्रिएटर्स और एक्टिव यूज़र्स के लिए एक बड़ा गिफ्ट माना जा रहा है।जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए होगा रोलआउटहालांकि अभी यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। यानी इंतज़ार की घड़ियां जल्द ही खत्म होंगी।तो तैयार हो जाइए – अब WhatsApp स्टेटस होगा और भी लंबा, दमदार और मजेदार!
Advertisment
जरूर पढ़ें