Welcome to the CG Now
Tuesday, Apr 01, 2025
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: : कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, सात यात्री घायल
Kamakhya Express Derails in Odisha, 7 Injuredकटक (ओडिशा): ओडिशा के कटक जिले में रविवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। एसएमवीटी बंगलूरू-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा मंगुली के पास नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:54 बजे हुआ। अब तक सात यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक किसी बड़ी जनहानि की खबर नहीं है।कैसे हुआ हादसा?हादसे की सटीक वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। एनडीआरएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मचारी भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबररेलवे ने फंसे हुए यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:📞 8455885999📞 8991124238फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।तीन ट्रेनों का बदला गया मार्गरेल हादसे के चलते रेलवे ने तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है:धौली एक्सप्रेसनीलाचल एक्सप्रेसपुरुलिया एक्सप्रेससीपीआरओ का बयान: कोई गंभीर घायल नहींईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, "12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है, सभी यात्री सुरक्षित हैं।"रेलवे प्रशासन हादसे की वजह की जांच कर रहा है। वहीं, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मदद और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें