100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 104.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,793.14 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE Nifty 33.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,832.15 अंक के लेवल पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो निफ्टी आईटी में काफी अधिक रिकवरी देखने को मिली. इस वजह से टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे. दूसरी ओर, रियल एस्टेट एवं पावर स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली
मार्केटसमाचारएसएमईखेती किसानीवेल्थक्रिप्टो करेंसीऑटोवीडियोबजट 2022
Hi User
Login
मार्केट
समाचार
एसएमई
खेती किसानी
वेल्थ
क्रिप्टो करेंसी
ऑटो
वीडियो
बजट 2022
Stock Close: 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल
Ankit Kumar | ET Online | Updated: 9 Sept 2022, 3:59 pm
Stock Market Closing Bell on 9 September 2022: बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर शुक्रवार को Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.36 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 104.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 59,793.14 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इसी तरह NSE Nifty 33.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,832.15 अंक के लेवल पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडिसेज की बात की जाए तो निफ्टी आईटी में काफी अधिक रिकवरी देखने को मिली. इस वजह से टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे. दूसरी ओर, रियल एस्टेट एवं पावर स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली.
निफ्टी पर इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
Sensex
शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार
NSE Nifty पर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.43 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 2.72 फीसदी, IndusInd Bank में 2.63 फीसदी, Infosys में 2.45 फीसदी और HCL Tech में 2.04 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
वहीं, Ultratech Cements, SBI Life, M&M, HDFC Life और L&T के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली.
Sensex पर बढ़त के साथ बंद हुए ये शेयर
बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर शुक्रवार को Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.36 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. वहीं, IndusInd Bank के शेयरों में 2.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इनके अलावा Infosys, HCL Tech, Maruti, TCS, SBI, Wipro, एक्सिस बैंक (Axis Bank), HUL, ICICI Bank, ITC, HDFC Bank और Tata Steel के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.
गिरावट के साथ बंद हुए ये स्टॉक
अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cements), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), Titan, Bajaj Finserv, Sun Pharma, Reliance Industries, Dr. Reddy's, HDFC, Bharti Airtel, Powergrid, Nestle India, Asian Paints, Kotak Mahindra Bank, NTPC और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान के साथ क्लोज हुए.