होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Deepak baijInterstate bus survisInterstateMadheswar pahadShivlingAI और ChatGPT कार्यशाला हुआ संपन्न।

रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का एअर शो: : ‘सूर्यकिरण’ टीम के हैरतअंगेज करतब देख सकेंगे बिल्कुल मुफ्त,19 और 20 अप्रैल को नामकुम में होगा ऐतिहासिक आयोजन

Featured Image

राजधानी रांची पहली बार भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो का साक्षी बनने जा रही है, यह ऐतिहासिक आयोजन 19 और 20 अप्रैल को नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी मैदान में आयोजित किया जाएगासबसे खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रखा गया है,यानी रांचीवासियों को भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज हवाई करतब देखने के लिए कोई टिकट नहीं लेना होगासूर्यकिरण एरोबैटिक टीम करेगी आसमान में कमालभारतीय वायुसेना की सुप्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम’ इस शो की मुख्य आकर्षण होगी,यह टीम अपने जेट विमानों से अद्भुत हवाई करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर देगीएयर शो सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगादर्शकों को सुबह 8:30 बजे तक मैदान में प्रवेश कर अपनी निर्धारित सीट लेनी होगीस्कूली बच्चों के लिए विशेष आमंत्रण19 अप्रैल को शो में विशेष रूप से स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे वायुसेना के शौर्य और कौशल को करीब से देख सकें, इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना और भारतीय वायुसेना में शामिल होने की प्रेरणा भी जागेगीप्रशासन की तैयारियाँ जोरों परउपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहामंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर व्यवस्था समय पर पूरी होनिरीक्षण के दौरान जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, स्थानीय थाना प्रभारी और आयोजन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेव्यवस्था होगी मुकम्मल, सुरक्षा चाकचौबंदएयर शो के दौरान भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है जिसमें दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय की समुचित संख्यामेडिकल सहायता केंद्र, फायर ब्रिगेड की तैनाती, पुलिस बल और सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी की व्यवस्था है.जनता से अपीलप्रशासन ने दर्शकों से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, सुरक्षा और मर्यादा का पालन करें,इस शो को यादगार और सुरक्षित बनाने में सहयोग देंरांची में यह मौका ऐतिहासिक हैपहली बार शहरवासियों को भारतीय वायुसेना के अद्भुत प्रदर्शन को इतने करीब से देखने का अवसर मिल रहा हैइस आयोजन के जरिए देश की रक्षा में जुटी वायुसेना की शक्ति और संकल्प को जनता महसूस कर पाएगी

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें