होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Rapist ArrestedOffices Open on Holidays:Swami Atmanand Schools Admission Process Begins: Key Dates AnnouncedSages"Credit Card Fraud: 4 Arrested"NEET

"Boyfriend Kills Girlfriend": : शादी के दबाव में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, एक साल बाद खुला राज

Featured Image

"Boyfriend Kills Girlfriend Over Marriage Pressure, Truth Unveiled After a Year"बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला कुसमी थाना क्षेत्र के उमको गांव का है। पुलिस ने एक साल बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है।क्या है पूरा मामला?मिली जानकारी के अनुसार, मृतका दिव्या पैकरा (18) चैनपुर गांव की रहने वाली थी, जबकि आरोपी रविशंकर पैकरा (34) भी उसी गांव का निवासी है। दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से प्रेम संबंध थे। 3 नवंबर 2023 को दिव्या उमको गांव में मेला देखने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।13 नवंबर 2023 को कतारी कोना जंगल में दिव्या का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें उसकी मौत सिर पर गहरी चोट लगने से होना बताया गया। इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन सुराग नहीं मिलने के कारण फाइल बंद कर दी गई थी।एसपी के निर्देश पर खुला मामला2025 में एसपी वैभव बैंकर ने इस बंद फाइल को दोबारा खोलने के निर्देश दिए। पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की, तो पता चला कि दिव्या का गांव के ही रविशंकर पैकरा के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने रविशंकर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली।कैसे दिया वारदात को अंजाम?रविशंकर ने बताया कि दिव्या लगातार उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे उसका घर में विवाद हो रहा था। इससे परेशान होकर उसने दिव्या की हत्या की साजिश रची। 3 नवंबर की रात जब दिव्या मेला देखकर लौट रही थी, तब रविशंकर ने उसे ऑटो में बैठाकर कतारी कोना जंगल में ले गया। वहां उसने दिव्या के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी के दबाव से बचने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव को जंगल में फेंककर वह फरार हो गया।आरोपी गिरफ्तार, होगी कड़ी कार्रवाईपुलिस ने आरोपी रविशंकर पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बलरामपुर पुलिस का कहना है कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस सबूतों के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें