होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Deepak baijInterstate bus survisInterstateMadheswar pahadShivlingAI और ChatGPT कार्यशाला हुआ संपन्न।

औद्योगिक निवेश में छत्तीसगढ़ की बड़ी छलांग: : 2025 में 1.63 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, देशभर में 10 अग्रणी राज्यों में शामिल

Featured Image

रायपुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य ने औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में वर्ष 2025 की शुरुआत में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है। प्रोजेक्ट टुडे सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य को इस वर्ष 218 परियोजनाओं के माध्यम से कुल 1.63 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। यह भारत के कुल निवेश का 3.71% है और इसके चलते छत्तीसगढ़ अब देश के टॉप 10 निवेश प्राप्त करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है।इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का नेतृत्व और उनकी औद्योगिक नीति 2024-30 की प्रभावशीलता है। नई नीति में जहां न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप की बात की गई है, वहीं अधिकतम प्रोत्साहन के तहत सिंगल विंडो पोर्टल 2.0, तेज़ अनुमोदन, और ऑनलाइन सब्सिडी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।मुख्यमंत्री की पहल रंग लाईमुख्यमंत्री साय ने निवेशकों के साथ सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इंवेस्टर्स कनेक्ट समिट आयोजित किए। परिणामस्वरूप देश-विदेश के उद्योगपतियों से रिकॉर्ड निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। विशेष रूप से मुंबई में 6000 करोड़, दिल्ली में 15,184 करोड़ और बेंगलुरु में ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश की सहमति मिली।उद्योगों को खुला निमंत्रणराज्य की औद्योगिक नीति में फार्मा, एआई, ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर, आईटी और पर्यटन जैसे उभरते क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। 30-50% सब्सिडी, 5 से 12 वर्षों तक टैक्स छूट, और ब्याज अनुदान जैसी योजनाओं ने निवेशकों का विश्वास मजबूत किया है। नीति में 1000 से अधिक रोजगार देने वाली इकाइयों के लिए बी-स्पोक पॉलिसी भी लागू की गई है।रोजगार और तकनीक की नई दिशाछत्तीसगढ़ ने पहली बार सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और एआई आधारित उद्योगों में निवेश आकर्षित किया है। नवा रायपुर में राज्य के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा, नैसकॉम के सहयोग से नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य तेज़ी से चल रहा है।आर्थिक क्रांति की तैयारीराज्य में अब तक कुल 4.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है, और सरकार का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में 5 लाख से अधिक रोजगार सृजित करने का है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि “छत्तीसगढ़ अब नक्सल छवि से बाहर निकलकर तेज़ी से औद्योगिक और तकनीकी राज्य के रूप में उभर रहा है।”छत्तीसगढ़ का औद्योगिक रुख अब पूरे देश के लिए उदाहरण बनता जा रहा है। नवा छत्तीसगढ़, नवा अंजोर की ओर यह रफ्तार, निवेश और नवाचार की दिशा में एक नया युग लेकर आई है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें