Welcome to the CG Now
Saturday, Apr 19, 2025
सिमडेगा टीम ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची: : स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली को 9-0 से हराकर सिमडेगा ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 5 से 12 अप्रैल तक आयोजित सातवीं नवभारत ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता में सिमडेगा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अपने तीसरे मैच में सिमडेगा ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली को 9-0 से पराजित किया।मैच की शुरुआत में ही सिमडेगा की स्वीटी डुंगडुंग ने पहले ही मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। तीसरे मिनट में संदीपा कुमारी ने दूसरा गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम के बाद सिमडेगा की खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार सात गोल किए और 9-0 से मैच अपने नाम किया। स्वीटी डुंगडुंग, राजमुनी कुमारी और अनुप्रिया सोरेंग ने दो-दो गोल किए, जबकि रीना कुल्लू, संदीपा कुमारी और पुनीता मांझी ने एक-एक गोल किया।सिमडेगा टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने पर खेल निदेशक संदीप कुमार, हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार और हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने टीम को बधाई दी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें