Welcome to the CG Now
Tuesday, Apr 01, 2025
चैत्र नवरात्र शुरू: : एक अप्रैल से चैती छठ महापर्व का शुभारंभ
रायपुर। भक्तों के लिए शुभ समाचार है, चैत्र नवरात्र इस रविवार से प्रारंभ होगा। दोपहर 2:14 बजे तक प्रतिपदा तिथि रहेगी, जिसके पहले कलश स्थापना की जाएगी। विभिन्न दुर्गा मंदिरों और घरों में विधिपूर्वक माता की आराधना शुरू होगी। इसी दिन से हिंदी नववर्ष का भी शुभारंभ होगा।नवरात्र का शुभ मुहूर्त और विशेषताएंइस वर्ष पंचमी तिथि क्षय होने के कारण नवरात्र पूरे नौ दिनों का रहेगा।अभिजीत मुहूर्त: रविवार को 11:29 से 12:18 तक।महाअष्टमी: 5 अप्रैल को मनाई जाएगी, इस दिन झांकी और विशेष पूजा होगी।महानवमी: 6 अप्रैल की रात 11:15 बजे तक। इस दिन हवन और नवमी पूजन संपन्न होगा।दशमी: 7 अप्रैल को माता की प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र का समापन होगा।एक अप्रैल से चैती छठ महापर्व की शुरुआतएक अप्रैल से चार दिवसीय चैती छठ महापर्व आरंभ होगा। इस दौरान श्रद्धालु भगवान सूर्य की उपासना कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।1 अप्रैल: नहाय-खाय – स्नान ध्यान कर व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे और सादगी से भोजन ग्रहण करेंगे।2 अप्रैल: खरना – व्रतधारी दिनभर उपवास रखकर शाम को खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगी। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होगा।3 अप्रैल: संध्या अर्घ्य – अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु घाटों पर पहुंचेंगे।4 अप्रैल: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व संपन्न होगा। व्रती हवन और प्रसाद वितरण कर उपवास तोड़ेंगी।इस महापर्व के दौरान विभिन्न मंदिरों और घाटों पर विशेष पूजा-अर्चना होगी। श्रद्धालु सूर्य उपासना और छठ व्रत के नियमों का पालन कर आस्था व्यक्त करेंगे।
Advertisment
जरूर पढ़ें