Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 19, 2025
जल्द भरें छात्रवृत्ति आवेदन : : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 26 मार्च तक
छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 2024-25 सत्र में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आईलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी 19 मार्च से 26 मार्च 2025 तक अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्यों में शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. के प्राचार्यों और छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण, स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा सकती है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन व नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 तय की गई है वहीं ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 और सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति हेतु निर्धारित पात्रता के अनुसार अनुसूचित जाति एवं एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय-सीमा 2.50 लाख रूपये प्रतिवर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु हेतु आय-सीमा 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष होनी चाहिए, आवेदक के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण-पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत् पाठयक्रम के विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम, संस्था द्वारा जारी बोनाफाईड प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान के लिए सभी विद्यार्थियों के पास जीवित बचत खाता एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर होना चाहिए। वर्ष 2024-25 में संस्थाओं को जिला नोडल द्वारा प्रदाय प्रशिक्षण अनुसार संस्था का जियो टैगिंग होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के पास वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को जियो-एनएसपी पोर्टल से ओटीआर (वन टाइम रेजिस्ट्रेशन) प्राप्त करना आवश्यक है। वर्ष 2024-25 में संस्था प्रमुख एवं संस्था के छात्रवृत्ति प्रभारी का बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाना भी अनिवार्य है।
Advertisment
जरूर पढ़ें