Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 20, 2025
Sword Wielding Celebration, Arrest : तलवार लहराकर जन्मदिन मनाने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो डालना पड़ा भारी
Suraj Sahu, 21, was arrested for brandishing a sword while cutting his birthday cake. He uploaded the video on Instagram, leading to police action and weapon seizure.गिरौदपुरी। अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए तलवार लहराकर केक काटना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार तलवार जब्त कर ली है।सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर फंसा आरोपीग्राम बरेली निवासी सूरज साहू (21 वर्ष) ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार लहराकर केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।गिरौदपुरी पुलिस ने दबोचा, तलवार जब्तगिरौदपुरी पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में सूरज साहू को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से धारदार तलवार बरामद की।कानून तोड़ने वालों पर रहेगी सख्त नजरगिरौदपुरी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कड़ा संदेश गया है कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें