होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


lakhpti didigujratindian RailweRelwayTrainantarrashtriy Mahila divas

लेटेस्ट न्यूज़

महिला दिवस पर पीएम मोदी की सौगात : लखपति दीदियों से सीधा संवाद, गूंजेगी महिला सशक्तिकरण की नई गाथा,

Featured Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे शुरू होगा, जहां प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।लखपति दीदियों को चार सौ पचास करोड़ रुपये की वित्तीय सहायताप्रधानमंत्री एक लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे और राज्यभर में पच्चीस हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ढाई लाख से अधिक महिलाओं को चार सौ पचास करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाना है।सुरक्षा की कमान महिला पुलिस अधिकारियों के हाथों मेंइस कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के हाथों में होगी। यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संभाली जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था में महिला कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी, पुलिस महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शामिल होंगी। यह पहल महिला नेतृत्व और सुरक्षा क्षेत्र में महिलाओं की सशक्त भूमिका को दर्शाने का एक ऐतिहासिक उदाहरण बनेगी।दो हजार पांच सौ सत्तासी करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यासगुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री दो हजार पांच सौ सत्तासी करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके तहत सिलवासा में चार सौ पचास बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा सायली स्टेडियम से बासठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा महिला सशक्तिकरण और विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगा बल्कि देश में महिला नेतृत्व को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

छत्तीसगढ़

ऑटोमोबाइल

राजनीती

दिल्ली में 'रेखा राज' की शुरुआत : रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बनीं, रामलीला मैदान में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह

Featured Image

देश की राजधानी दिल्ली में रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही 'रेखा राज' का आगाज हो गया है। दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज एक भव्य समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री मौजूद रहे।दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्तारेखा गुप्ता ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री और चौथी महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया। उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। शालीमार बाग से पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता ने सीएम पद संभालते ही दिल्ली के विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करने का संकेत दिया।6 विधायकों को मिला मंत्री पद, प्रवेश वर्मा कैबिनेट में शामिलरेखा गुप्ता के साथ 6 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें सबसे चर्चित नाम प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से जीत दर्ज कर अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी थी। उन्हें रेखा गुप्ता की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।आशीष सूद (जनकपुरी से विधायक) – पंजाबी समुदाय का प्रमुख चेहरामनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन से विधायक) – दिल्ली में BJP का सिख चेहराकपिल मिश्रा (करावल नगर से विधायक) – AAP छोड़कर BJP में आए चर्चित नेतारविंद्र इंद्रराज सिंह (बवाना सुरक्षित सीट) – पहली बार विधायक बनेपंकज कुमार सिंह (विकासपुरी से विधायक) – बीजेपी के युवा चेहरे में शुमारशपथ ग्रहण में कई दिग्गज नेता हुए शामिलरेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इसके अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इस ऐतिहासिक मौके पर पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और पवन कल्याण जैसे दिग्गज नेताओं की उपस्थिति दीदिल्ली के लिए नई शुरुआतशपथ ग्रहण समारोह के बाद रेखा गुप्ता ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेगी। जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है, हम उसे पूरा करेंगे।" रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है। अब देखना होगा कि वे अपने वादों को कैसे पूरा करती हैं और दिल्ली की जनता के लिए कौन-कौन सी नई योजनाएं लाती हैं।

टेक्नोलॉजी

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

Featured Image

Planetary Alignment:खगोल विज्ञान के शौकीनों के लिए यह एक दुर्लभ और रोमांचक अवसर होगा, जब सात ग्रह एक सीधी रेखा में नजर आएंगे। इस अद्भुत खगोलीय घटना में शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, अरुण (यूरेनस), बृहस्पति और मंगल एक साथ अपनी चमक बिखेरते दिखाई देंगे। वैज्ञानिकों ने इसे "ग्रहों की परेड" (Planetary Alignment) का नाम दिया है, जो एक दुर्लभ संयोग माना जाता है।कब और कैसे दिखेगा यह दुर्लभ संयोग?यह घटना जनवरी से चल रही है और 8 मार्च तक जारी रहेगी, लेकिन 28 फरवरी को सबसे खास नज़ारा देखने को मिलेगा, जब सभी सातों ग्रह एक साथ एक रेखा में होंगे। इसके बाद इस तरह की घटना फिर 15 साल बाद, 2040 में ही देखने को मिलेगी।ग्रहों की परेड क्यों होती है खास?आमतौर पर कुछ ग्रह एक ही समय में सूर्य के एक तरफ होते हैं, लेकिन सभी सातों ग्रहों का एक सीध में आना बेहद दुर्लभ होता है। यह संयोग तब बनता है जब सभी ग्रह अपनी कक्षाओं में घूमते हुए एक निश्चित स्थिति में पहुंच जाते हैं, जिससे वे पृथ्वी से एक सीधी रेखा में दिखाई देते हैं।ग्रहों को देखने का सही तरीकाग्रहों की यह परेड देखने के लिए कम रोशनी वाले खुले स्थान पर जाना सबसे अच्छा रहेगा। अगर मौसम साफ रहा तो यूरेनस और नेपच्यून को छोड़कर बाकी ग्रह नंगी आंखों से देखे जा सकेंगे, जबकि यूरेनस और नेपच्यून को देखने के लिए दूरबीन की जरूरत पड़ेगी।विशेषज्ञों के अनुसार:पूर्व दिशा में मंगलदक्षिण-पूर्व में बृहस्पति और यूरेनसपश्चिम दिशा में शुक्र, नेपच्यून और शनि नजर आएंगे।अगर आप खगोल विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो यह शानदार मौका हाथ से जाने न दें और 28 फरवरी को आकाश में इस अद्भुत नज़ारे का आनंद लें!

विदेश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: : भारत की तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Featured Image

दुबई | भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया और अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।मैच का संक्षिप्त विवरणन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।श्रेयस अय्यर – 79 रनहार्दिक पांड्या – 45 रनअक्षर पटेल – 42 रनजवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई।केन विलियम्सन – 81 रनवरुण चक्रवर्ती – 5 विकेटग्रुप स्टैंडिंग और आगे की राहभारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर 6 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए।सेमीफाइनल मुकाबलेभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 मार्च, दुबईन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 5 मार्च, लाहौरअब भारतीय टीम की नजरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं।

व्यापर

SBI ने सस्ते किए लोन : RBI की रेपो रेट कटौती के बाद , होम और ऑटो लोन पर घटी ब्याज दरें

Featured Image

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी, जो पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ है। इसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए कई लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। होम लोन पर ब्याज दर घटी SBI ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (EBR) से जुड़े होम लोन सस्ते कर दिए हैं। अब होम लोन की ब्याज दर 8.25% से 9.2% के बीच होगी, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी। वहीं, होम लोन मैक्सगेन (ओवरड्राफ्ट) विकल्प की ब्याज दर 8.45% से 9.4% तक है। इसके अलावा, टॉप-अप लोन 8.55% से 11.05% और टॉप-अप (ओवरड्राफ्ट) लोन 8.75% से 9.7% के बीच मिलेगा। वहीं, प्रॉपर्टी के बदले लोन 9.75% से 11.05% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिवर्स मॉर्गेज लोन 11.3% पर उपलब्ध है। बिजनेस लोन पर भी असर SBI के बिजनेस लोन मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स (MCLR) से जुड़े हैं, जिनमें तब ही कटौती होगी जब बैंक की जमा दरें घटेंगी। हालांकि, HDFC बैंक ने RBI की कटौती के बावजूद अपना MCLR बढ़ा दिया था। ऑटो लोन पर भी राहत SBI के ऑटो लोन एक साल के MCLR से जुड़े होते हैं, जो अभी 9% है। SBI की स्टैंडर्ड कार लोन स्कीम 9.2% से 10.15% की दर पर उपलब्ध है, जबकि लॉयल्टी कार लोन 9.15% से 10.1% तक मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए SBI ग्रीन कार लोन 9.1% से 10.15% की दर पर उपलब्ध है, जबकि टू-व्हीलर लोन 13.35% से 14.85% के बीच मिलेगा। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 0.5% की छूट भी मिलेगी। SBI द्वारा लोन दरों में कमी दिखाती है कि बैंक न केवल अपने ग्राहकों को राहत देना चाहता है, बल्कि ग्रीन व्हीकल्स को भी बढ़ावा दे रहा है।

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: : भारत की तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Featured Image

दुबई | भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की हैट्रिक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया और अब सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।मैच का संक्षिप्त विवरणन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए।श्रेयस अय्यर – 79 रनहार्दिक पांड्या – 45 रनअक्षर पटेल – 42 रनजवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई।केन विलियम्सन – 81 रनवरुण चक्रवर्ती – 5 विकेटग्रुप स्टैंडिंग और आगे की राहभारत ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर 6 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। न्यूजीलैंड 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए।सेमीफाइनल मुकाबलेभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 मार्च, दुबईन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 5 मार्च, लाहौरअब भारतीय टीम की नजरें सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं।

Advertisment

Advertisement

क्रिकेट

राशिफल

जरूर पढ़ें