होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


WorldHindi NewsBLA Train AttackNews UpdatesArmy operationBalochistan

लेटेस्ट न्यूज़

BLA Train Attack : पाकिस्तान में बंधक संकट खत्म: सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर, सेना ने किया ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा

Featured Image

इस्लामाबाद/क्वेटा |पाकिस्तान वर्ल्ड डेस्कपाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान प्रांत में बंधक बनाए गए ट्रेन यात्रियों को छुड़ाने का दावा किया है। इस दौरान बलूच विद्रोहियों द्वारा 21 यात्रियों और चार सैनिकों की हत्या कर दी गई, जबकि सेना ने 190 यात्रियों को सुरक्षित बचाने की बात कही है। दूसरी ओर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 50 बंधकों की हत्या करने का दावा किया था।33 विद्रोही ढेर, ऑपरेशन खत्मपाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बुधवार देर शाम जानकारी दी कि सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया और ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि जफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को हुए हमले में विद्रोहियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (FC) के 4 सैनिकों की हत्या कर दी। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी के अनुसार, इस हमले में 70-80 विद्रोही शामिल थे।200 से अधिक ताबूत भेजे जाने से बढ़ी थी चिंताहमले में बड़ी संख्या में यात्रियों के मारे जाने की आशंका थी, क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा में 200 से अधिक ताबूत भेजे थे। बीएलए के लड़ाकों ने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया था, जबकि ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे। आतंकियों ने बंधकों के बीच आत्मघाती हमलावरों को बिठा दिया था, जिससे सुरक्षा बलों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।सैटेलाइट फोन से ऑपरेट हो रहे थे लड़ाकेअधिकारियों के मुताबिक, विद्रोही सैटेलाइट फोन के जरिए अपने हैंडलरों से संपर्क में थे। वहीं, यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए पाकिस्तान रेलवे ने पेशावर और क्वेटा में आपातकालीन डेस्क स्थापित किए।यात्रियों की आपबीती: "अचानक धमाका हुआ और बंदूकधारियों ने हमें घेर लिया"जफर एक्सप्रेस पर हुए इस आतंकी हमले में बचे यात्रियों ने दहशतभरी आपबीती सुनाई।➡ यात्री नूर मुहम्मद ने बताया:"एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई। हमें कुछ समझ नहीं आया। अचानक बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और हमें बाहर निकलने को कहा। हर तरफ चीख-पुकार मची थी। हम जान की भीख मांग रहे थे।"➡ एक महिला यात्री ने कहा:"हमले के बाद हमें दो घंटे तक पैदल चलना पड़ा। कोई मदद के लिए नहीं था। ऐसा लगा जैसे हम मर जाएंगे।"➡ यात्री मुहम्मद अशरफ बोले:"ऐसा लगा जैसे दुनिया खत्म हो गई हो। हमारे चारों ओर 100 से ज्यादा हमलावर थे। गोलियों और धमाकों की आवाज सुनकर यात्री ट्रेन के फर्श पर लेट गए।"BLA की धमकी: "मातृभूमि के लिए बहा रहे हैं खून"हमले से पहले बीएलए ने चेतावनी दी थी कि बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई नहीं हुई तो वे बंधकों को मार देंगे। टेलीग्राम पर दिए संदेश में बलूचिस्तान के लोगों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई।माशफाक सुरंग के पास उड़ा दी थी रेलवे पटरीमंगलवार सुबह क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई जफर एक्सप्रेस को बीएलए ने दोपहर 1:30 बजे सिब्बी रेलवे स्टेशन से पहले हाईजैक कर लिया। बोलान इलाके में माशफाक सुरंग के पास आतंकियों ने रेलवे पटरी उड़ा दी।इस हमले ने पाकिस्तान में बलूचिस्तान की अशांत स्थिति को फिर उजागर कर दिया। हालांकि, सेना ने ऑपरेशन को सफल बताते हुए सभी बंधकों को छुड़ा लेने का दावा किया है, लेकिन इस हमले में कई निर्दोष यात्रियों की जान चली गई।इस घटना से पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

छत्तीसगढ़

ऑटोमोबाइल

राजनीती

पुण्यतिथि पर विशेष : : आदिवासी समाज की बुलंद आवाज़ बस्तर के जननायक बलिराम कश्यप की अमर विरासत

Featured Image

"जो बस्तर की माटी से जन्मा, वही माटी का मसीहा था,हर दिल में जो बसता था, वो बलिराम कश्यप था।आदिवासियों की ताक़त था, संघर्षों की पहचान था,सत्ता के खेल से दूर, बस जनता का भगवान था।"Cg now टीम छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक ऐसा नाम, जिसने आदिवासी समाज की आवाज़ को बुलंद किया और बस्तर की धरती पर विकास की नींव रखी—वह नाम है बलिराम कश्यप। भारतीय जनता पार्टी के इस कद्दावर नेता ने जनजातीय समाज के हक़ और हुक़ूक़ के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे सिर्फ़ एक राजनेता नहीं, बल्कि बस्तर की आत्मा से जुड़े हुए जननायक थे, जिनका प्रभाव आज भी देखा जा सकता है।संघर्ष से सशक्तिकरण तक का सफरबलिराम कश्यप का जन्म 1936 में हुआ था। वे 1972 से 1992 तक मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई अहम कदम उठाए।1977-78: मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे।1978-80 और 1988-92: आदिवासी कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया।1998 में पहली बार लोकसभा सांसद बने, उसके बाद लगातार 1999, 2004 और 2009 में सांसद चुने गए।चार बार सांसद रहने के दौरान उन्होंने बस्तर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य किए।बस्तर में था जबरदस्त दबदबाबलिराम कश्यप को लेकर कहा जाता है कि बस्तर में उनका गहरा प्रभाव था। 2003 और 2008 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की बस्तर में शानदार जीत में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है।2003 में भाजपा को 12 में से 9 सीटें मिलीं।2008 में भाजपा ने 12 में से 11 सीटों पर विजय हासिल की।बलिराम कश्यप के निधन के बाद भाजपा बस्तर में पहले जैसा करिश्मा नहीं कर पाई।PM मोदी ने बताया 'बस्तर का गुरु'बलिराम कश्यप का प्रभाव सिर्फ़ बस्तर तक सीमित नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें 'बस्तर का गुरु' बताया।1998 में जब नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी बने, तब वे बस्तर में बलिराम कश्यप के साथ संगठन का काम किया करते थे। पीएम मोदी ने कहा—"जब भी बस्तर की धरती पर आता हूं और बलिराम कश्यप जी की याद न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता।"राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहा परिवारबलिराम कश्यप के पुत्र केदार कश्यप छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे और उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।जनता के दिलों में अमर रहेंगे बलिराम कश्यप10 मार्च 2011 को इस महान नेता ने दुनिया को अलविदा कहा, लेकिन उनकी विचारधारा, संघर्ष और सेवा का जज़्बा आज भी बस्तर की मिट्टी में ज़िंदा है।वे सच में बस्तर के जननायक थे, जिन्होंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और आदिवासी समाज को एक सशक्त पहचान दिलाई।"सियासत के बाज़ार में बिकते नहीं थे, अलग ही उनकी शान थी,जो जंगल की गूंज सुनते थे, वही उनकी पहचान थी।विकास की मशाल जलाई, हर गाँव में रौशनी आई,बस्तर की धड़कन थे वो, जो आज भी ज़िंदा दिखाई।"

टेक्नोलॉजी

Jio SpaceX Deal: : जियो और स्पेसएक्स का समझौता: भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट की नई क्रांति

Featured Image

Jio SpaceX Deal:मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक अहम समझौता किया है। इस साझेदारी से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को एक नया आयाम मिलेगा, जहां तक अब तक कनेक्टिविटी पहुंचाना कठिन था।स्टारलिंक से मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेटस्पेसएक्स की स्टारलिंक दुनिया का सबसे बड़ा लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क संचालित करता है, जिसमें 7,000 से अधिक उपग्रह शामिल हैं। यह सेवा तेज़ और विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करती है, जिससे स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और डिजिटल सेवाएं निर्बाध रूप से संचालित हो सकेंगी।एयरटेल भी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी मेंइस समझौते से पहले, एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत में स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने की योजना बनाई थी। एयरटेल अपने मौजूदा नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टारलिंक टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने के विकल्प तलाश रहा है।जियो के 46 करोड़ से अधिक यूजर्स को मिलेगा लाभरिलायंस जियो, जो भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है, 46 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। जियो ने टेलीकॉम, इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं के विस्तार के लिए पिछले 5 वर्षों में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। अब, जियो के ग्राहक जियो स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट समाधान प्राप्त कर सकेंगे।डिजिटल कनेक्टिविटी में बड़ा बदलावरिलायंस जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने इस साझेदारी को भारत में हाई-स्पीड और किफायती ब्रॉडबैंड सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा,"हमारी प्राथमिकता हर भारतीय को तेज़ और सुलभ ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना है। स्पेसएक्स के साथ हमारा सहयोग इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।"भारत में इंटरनेट क्रांति का विस्तारस्पेसएक्स की प्रेसीडेंट और मुख्य परिचालन अधिकारी ग्वेने शॉटवेल ने कहा,"हम जियो के साथ मिलकर भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए उत्साहित हैं।"भविष्य की संभावनाएंयह साझेदारी न केवल जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर सेवाओं को और मजबूत करेगी, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंच को संभव बनाएगी।

विदेश

BLA Train Attack : पाकिस्तान में बंधक संकट खत्म: सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर, सेना ने किया ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा

Featured Image

इस्लामाबाद/क्वेटा |पाकिस्तान वर्ल्ड डेस्कपाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान प्रांत में बंधक बनाए गए ट्रेन यात्रियों को छुड़ाने का दावा किया है। इस दौरान बलूच विद्रोहियों द्वारा 21 यात्रियों और चार सैनिकों की हत्या कर दी गई, जबकि सेना ने 190 यात्रियों को सुरक्षित बचाने की बात कही है। दूसरी ओर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 50 बंधकों की हत्या करने का दावा किया था।33 विद्रोही ढेर, ऑपरेशन खत्मपाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बुधवार देर शाम जानकारी दी कि सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया और ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि जफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को हुए हमले में विद्रोहियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (FC) के 4 सैनिकों की हत्या कर दी। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी के अनुसार, इस हमले में 70-80 विद्रोही शामिल थे।200 से अधिक ताबूत भेजे जाने से बढ़ी थी चिंताहमले में बड़ी संख्या में यात्रियों के मारे जाने की आशंका थी, क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा में 200 से अधिक ताबूत भेजे थे। बीएलए के लड़ाकों ने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया था, जबकि ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे। आतंकियों ने बंधकों के बीच आत्मघाती हमलावरों को बिठा दिया था, जिससे सुरक्षा बलों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।सैटेलाइट फोन से ऑपरेट हो रहे थे लड़ाकेअधिकारियों के मुताबिक, विद्रोही सैटेलाइट फोन के जरिए अपने हैंडलरों से संपर्क में थे। वहीं, यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए पाकिस्तान रेलवे ने पेशावर और क्वेटा में आपातकालीन डेस्क स्थापित किए।यात्रियों की आपबीती: "अचानक धमाका हुआ और बंदूकधारियों ने हमें घेर लिया"जफर एक्सप्रेस पर हुए इस आतंकी हमले में बचे यात्रियों ने दहशतभरी आपबीती सुनाई।➡ यात्री नूर मुहम्मद ने बताया:"एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई। हमें कुछ समझ नहीं आया। अचानक बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और हमें बाहर निकलने को कहा। हर तरफ चीख-पुकार मची थी। हम जान की भीख मांग रहे थे।"➡ एक महिला यात्री ने कहा:"हमले के बाद हमें दो घंटे तक पैदल चलना पड़ा। कोई मदद के लिए नहीं था। ऐसा लगा जैसे हम मर जाएंगे।"➡ यात्री मुहम्मद अशरफ बोले:"ऐसा लगा जैसे दुनिया खत्म हो गई हो। हमारे चारों ओर 100 से ज्यादा हमलावर थे। गोलियों और धमाकों की आवाज सुनकर यात्री ट्रेन के फर्श पर लेट गए।"BLA की धमकी: "मातृभूमि के लिए बहा रहे हैं खून"हमले से पहले बीएलए ने चेतावनी दी थी कि बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई नहीं हुई तो वे बंधकों को मार देंगे। टेलीग्राम पर दिए संदेश में बलूचिस्तान के लोगों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई।माशफाक सुरंग के पास उड़ा दी थी रेलवे पटरीमंगलवार सुबह क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई जफर एक्सप्रेस को बीएलए ने दोपहर 1:30 बजे सिब्बी रेलवे स्टेशन से पहले हाईजैक कर लिया। बोलान इलाके में माशफाक सुरंग के पास आतंकियों ने रेलवे पटरी उड़ा दी।इस हमले ने पाकिस्तान में बलूचिस्तान की अशांत स्थिति को फिर उजागर कर दिया। हालांकि, सेना ने ऑपरेशन को सफल बताते हुए सभी बंधकों को छुड़ा लेने का दावा किया है, लेकिन इस हमले में कई निर्दोष यात्रियों की जान चली गई।इस घटना से पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

व्यापर

SBI ने सस्ते किए लोन : RBI की रेपो रेट कटौती के बाद , होम और ऑटो लोन पर घटी ब्याज दरें

Featured Image

हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी, जो पिछले पांच सालों में पहली बार हुआ है। इसके बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपने ग्राहकों को राहत देते हुए कई लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। होम लोन पर ब्याज दर घटी SBI ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट (EBR) से जुड़े होम लोन सस्ते कर दिए हैं। अब होम लोन की ब्याज दर 8.25% से 9.2% के बीच होगी, जो आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगी। वहीं, होम लोन मैक्सगेन (ओवरड्राफ्ट) विकल्प की ब्याज दर 8.45% से 9.4% तक है। इसके अलावा, टॉप-अप लोन 8.55% से 11.05% और टॉप-अप (ओवरड्राफ्ट) लोन 8.75% से 9.7% के बीच मिलेगा। वहीं, प्रॉपर्टी के बदले लोन 9.75% से 11.05% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिवर्स मॉर्गेज लोन 11.3% पर उपलब्ध है। बिजनेस लोन पर भी असर SBI के बिजनेस लोन मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स (MCLR) से जुड़े हैं, जिनमें तब ही कटौती होगी जब बैंक की जमा दरें घटेंगी। हालांकि, HDFC बैंक ने RBI की कटौती के बावजूद अपना MCLR बढ़ा दिया था। ऑटो लोन पर भी राहत SBI के ऑटो लोन एक साल के MCLR से जुड़े होते हैं, जो अभी 9% है। SBI की स्टैंडर्ड कार लोन स्कीम 9.2% से 10.15% की दर पर उपलब्ध है, जबकि लॉयल्टी कार लोन 9.15% से 10.1% तक मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए SBI ग्रीन कार लोन 9.1% से 10.15% की दर पर उपलब्ध है, जबकि टू-व्हीलर लोन 13.35% से 14.85% के बीच मिलेगा। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 0.5% की छूट भी मिलेगी। SBI द्वारा लोन दरों में कमी दिखाती है कि बैंक न केवल अपने ग्राहकों को राहत देना चाहता है, बल्कि ग्रीन व्हीकल्स को भी बढ़ावा दे रहा है।

खेल

IND VS NZ Final chaimpian trophy 2025: : भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का नया बादशाह, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Featured Image

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भारत ने 252 रनों का लक्ष्य 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।न्यूजीलैंड की पारी:न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन डेरिल मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर टीम को प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक पहुँचाया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। citeturn0news13भारत की पारी:लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। गिल 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित ने 78 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मध्यक्रम में विराट कोहली (1) और श्रेयस अय्यर (15) जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन केएल राहुल (45) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 33) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। citeturn0news12मुख्य बिंदु:रोहित शर्मा की कप्तानी पारी: रोहित ने 78 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।गेंदबाजों का योगदान: वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की रनगति पर अंकुश लगाया।मध्यक्रम का संघर्ष: कोहली और अय्यर के जल्दी आउट होने के बावजूद, राहुल और जडेजा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया, जिससे देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Advertisment

Advertisement

क्रिकेट

राशिफल

जरूर पढ़ें