होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Grok AIJashpur District AdmistrationSword Wielding CelebrationBirthday celebrationStipendTrible department

Minor's suicide in Jashpur शेल्टर, High-level probe ordered: : आश्रय गृह बालिका जशपुर में नाबालिग की आत्महत्या पर प्रशासन ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Featured Image

पंद्रह दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देशजशपुर उन्नीस मार्च को जिले के खुला आश्रय गृह बालिका में चौदह वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रोहित व्यास ने इस घटना की विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी जशपुर श्री ओंकार यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया हैजांच के प्रमुख बिंदुनाबालिग बालिका की मृत्यु के वास्तविक कारणों की जांच की जाएगी आत्महत्या की परिस्थितियों एवं संभावित कारणों की विस्तृत पड़ताल होगी आश्रय गृह में सुरक्षा उपायों की समीक्षा और संभावित लापरवाही की जांच होगी समय पर इलाज उपलब्ध कराने में कोई देरी या लापरवाही हुई या नहीं इसकी जांच की जाएगी दोषियों की पहचान और जिम्मेदारी तय की जाएगी भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए जाएंगे जांच रिपोर्ट पंद्रह दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैंक्या है पूरा मामलाबालिका जो आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम कांची की निवासी थी उसे सोलह मार्च दो हजार पच्चीस को बाल कल्याण समिति के आदेश पर खुला आश्रय गृह बालिका जशपुर में अस्थाई रूप से संरक्षित किया गया था बालिका के पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और माता का निधन हो चुका था जिसके कारण उसे देखरेख के लिए आश्रय गृह में रखा गया थाअठारह मार्च 2025 की सुबह साढ़े नौ बजे बालिका ने बाथरूम में फांसी लगाने का प्रयास किया उसे तत्काल जिला अस्पताल जशपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियापुलिस की कार्यवाहीबालिका ने पहले थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया घटना थाना आस्ता क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण मामला वहां स्थानांतरित किया गया और अपराध क्रमांक बारह दो हजार पच्चीस धारा तीन सौ छियासठ तीन सौ छिहत्तर भारतीय दंड संहिता एवं चार पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया चूंकि बालिका के परिजन उसकी देखभाल में असमर्थ थे इसलिए उसे बाल आश्रय गृह जशपुर में रखा गया था आत्महत्या की गंभीरता को देखते हुए महिला चिकित्सा अधिकारी की विशेष टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया फिर शव परिजनों को सौंप दिया गयाप्रशासन की सख्ती और संभावित कार्रवाईइस संवेदनशील मामले में लापरवाही की किसी भी आशंका को देखते हुए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है यदि जांच में सुरक्षा चूक या लापरवाही सामने आती है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जशपुर प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें