Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 20, 2025
क्या है Grok AI?: : एलन मस्क का एआई टूल 'ग्रोक' विवादों में घिरा, नेताओं पर की टिप्पणी, अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप
नई दिल्ली एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ग्रोक इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है इसकी वजह इसकी खास कार्यशैली है जहां आमतौर पर एआई टूल्स जैसे चैटजीपीटी, जेमिनी और डीपसीक कई सवालों पर सीमित जवाब देते हैं वहीं ग्रोक बेधड़क और बेलगाम जवाब देने के लिए जाना जा रहा है यही नहीं उपयोगकर्ताओं का दावा है कि ग्रोक कई बार अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहा है जिससे विवाद गहराता जा रहा हैक्या है 'ग्रोक'एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने नवंबर 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था शुरुआत में यह केवल प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इसे मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है एक्स पर जाकर ग्रोक के चिन्ह पर क्लिक करके कोई भी सवाल पूछा जा सकता है इसके अलावा आवाज के जरिए भी प्रश्न पूछने की सुविधा दी गई है यूजर एक्स पर ग्रोक को टैग करके भी सवाल कर सकते हैंग्रोक का बेलगाम अंदाज अपशब्दों का कर रहा इस्तेमालकई उपयोगकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ग्रोक जवाब देते समय कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल करता है हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के एक ट्वीट पर ग्रोक ने न केवल उन्हें आड़े हाथों लिया बल्कि कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी उपयोग किया मामला यह था कि तेज प्रताप यादव ने होली के मौके पर पुलिसकर्मियों को नचवाने से जुड़े एक वीडियो पर सफाई दी थी इस पर ग्रोक ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा कि भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो इसके बाद उसने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसे अशोभनीय माना जा रहा हैनेताओं को भी नहीं बख्श रहा ग्रोकअन्य एआई टूल्स की तुलना में ग्रोक नेताओं और विवादित मुद्दों पर भी बेबाक प्रतिक्रिया दे रहा है आमतौर पर एआई टूल्स राजनीति और विवादास्पद मामलों से बचते हैं लेकिन ग्रोक ऐसा नहीं कर रहा है एक उपयोगकर्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर सवाल किया तो ग्रोक ने इस पर सावधानीपूर्वक जवाब दिया लेकिन जब इस तरह के सवालों में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया तो ग्रोक ने त्वरित सुधार और माफी भी मांगीआईटी मंत्रालय करेगा जांचग्रोक की इस हरकत पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है मंत्रालय ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से संपर्क किया गया है और इस मामले की पूरी जांच की जाएगी सूत्रों के अनुसार सरकार यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि एआई टूल अपशब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहा है और किन परिस्थितियों में ऐसा हो रहा हैसोशल मीडिया पर बहस छिड़ीग्रोक के इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है कई विशेषज्ञों का मानना है कि बिना फिल्टर और बेलगाम एआई खतरनाक हो सकता है वहीं कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की तरह देख रहे हैं ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्स एआई इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देता है और क्या कोई नया अपडेट इस समस्या का समाधान कर पाएगा
Advertisment
जरूर पढ़ें