होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


kiran singhdev bjp, BJP, bjp Chhattigarhcgnowthiswebteam

हिंदी न्यूज़

किरण सिंहदेव बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष: दोबारा मिली प्रदेशाध्यक्ष की कमान

Featured Image

CG BJP state president Kiran Singhdeo: वर्तमान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ही प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें दोबारा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना। क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष के लिये किसी भी दावेदार का नाम सामने नहीं आया था। ऐसे में किरणसिंह देव ही निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने। उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उनके नाम का एलान किया। वहीं छत्तीसगढ़ से 17 लोगों का नाम राष्ट्रीय परिषद के लिये आया है, जो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के लिये कुल तीन नामांकन पत्र सामने आये थे। हालांकि ये तीनों नामांकन अलग-अलग नेताओं के नहीं, बल्कि एक ही नेता यानी किरण सिंहदेव के ही थे। दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि ये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव नहीं बल्कि नौटंकी हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद किरणसिंहदेव ने कहा कि हमने टारगेट के मुताबिक, प्रदेश में 60 लाख बीजेपी मेंबर बनाये। लोकसभा, विधानसभा, उपचुनाव की तरह ही हमें नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भी जीत का परचम बनाये रखना है। असली लड़ाई नगरीय निकाय चुनाव है।बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिये बेहद खास है, क्योंकि पूरे देश में सबसे पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ है। अब कई साथी नयी भूमिका में आने वाले हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही पंचायत चुनाव में भी जीत का परचम लहराना है। पंचायत से लेकर संसद तक जीत का क्रम बरकरार रखना है।  दूसरी ओर भाजपा त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में हो रही है। बैठक में पंचायत प्रभारी सौरभ सिंह और नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामु रोहरा,रामजी भारती, भरत वर्मा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं।

छत्तीसगढ़

ऑटोमोबाइल

राजनीती

चुनाव लड़ना है तो जमा करो पांच महीने का वेतन : कांग्रेस पार्षदों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का फरमान

Featured Image

महाकुंभ 2025 : आस्था का अनोखा अंतहीन आख्यान… जिसके हैं कई आकर्षण रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा। PCC ने सभी कांग्रेस पार्षदों को राशि जमा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को अगले चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी करने से पहले पांच महीने की तनख्वाह जमा करानी होगी। यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार तय हुआ था। राशि जमा कराने के बाद ही फिर चुनाव लड़ सकेंगे कांग्रेस के पार्षद। आज युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के निर्णय का हवाला देते हुए आदेश में लिखा है कि पार्टी संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए गठित डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत प्रति वर्ष एक माह का वेतन, मानदेय की दर से वर्ष 2019 20 से कुल पांच सत्र की सहयोग राशि जिला कांग्रेस कमेटियों के पास जमा कराया जाना अनिवार्य है. पीसीसी ने जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से कहा है कि डाॅ. मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत कुल पांच सत्र का सहयोग राशि जमा कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएं. साथ ही विशेष रूप से ध्यान रखें कि दावेदारी प्रस्तुत करने वर्तमान पार्षदों का सहयोग राशि अनिवार्य रूप से जमा होना चाहिए.

टेक्नोलॉजी

नए साल पर इन स्मार्टफोन्स में बंद हो रहा WhatsApp: देख लें लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल तो नहीं, जानें इसकी वजह

Featured Image

नए साल के पहले 30 आईएएस अफसरों का हुआ प्रमोशन WhatsApp update: वॉट्सऐप ने नए साल की शुरुआत के साथ कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म करने का फैसला किया है। अब इन डिवाइसेज में ऐप का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। वॉट्सऐप ने ऐप की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इस कदम से ऐप की फंक्शनैलिटी पहले से ज्यादा बेहतर होने का दावा किया है। 1 जनवरी, 2025 से 20 से ज्यादा पुराने एंड्रॉयड फोन्स में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। इनमें वे डिवाइस शामिल हैं, जो पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर चलते हैं, जैसे कि Android 4.4 KitKat पर चलने वाले स्मार्टफोन्स में वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा। अब नहीं खुलेंगे नए बीएड कॉलेज : 5 सालों में पूर्णतः बंद होगा बीएड-डीएलएड पुराने डिवाइसेज पर क्यों बंद हो रहा WhatsApp? वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta का कहना है कि पुराने डिवाइसेज को लंबे समय से अपडेट्स नहीं मिले हैं। इनमें सिक्योरिटी और तकनीकी खामियां हो सकती हैं, जिससे यूजर्स को ऐप का बेहतर अनुभव नहीं मिल पाता। कंपनी नए मॉडल्स और बेहतर सॉफ्टवेयर वर्जन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। प्रभावित डिवाइसों में से अधिकतर को लॉन्च हुए एक दशक से ज्यादा हो चुका है। बिलेटेड ITR फाइल करने की डेडलाइन बढ़ी, अब 15 जनवरी 2025 होगी अंतिम तारीख इन फोन्स पर सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp: Samsung: Galaxy S3 Galaxy Note 2 Galaxy Ace 3 Galaxy S4 Mini Motorola: Moto G (1st Gen) Motorola Razr HD Moto E 2014 HTC: One X One X+ Desire 500 Desire 601 Sony: Xperia Z Xperia SP Xperia T Xperia V LG: Optimus G Nexus 4 G2 Mini L90 यूजर्स के पास क्या विकल्प है? इन फोन्स के यूजर्स के पास अब केवल एक ही विकल्प बचा है। यूजर्स को अपने डिवाइस को अपग्रेड करना ही होगा। यानी कि अगर नए साल में आपके पुराने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप नहीं चल रहा है तो आपको वॉट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नया स्मार्टफोन्स खरीदना ही होगा। अगर आज से आपके फोन में वॉट्सऐप नहीं चल रहा है तो चेक कर लें कि कहीं ऊपर दिए गए लिस्ट में आपके स्मार्टफोन का मॉडल शामिल तो नहीं है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 50% आरक्षण, सेवा शर्तों में किया गया बदलाव यह फैसला क्यों जरूरी है? कंपनी का कहना है कि यह कदम दूसरे यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए उठाया गया है। पुराने फोन्स की लिमिट्स की वजह से ऐप को अपडेट करना संभव नहीं है। साथ ही, नए सिक्योरिटी फीचर्स और फंक्शनैलिटी केवल नए डिवाइसेज पर ही उपलब्ध कराई जा सकती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने वॉट्सऐप को नए फीचर के साथ अपग्रेड करने के लिए यह फैसला लिया है। ‘अब ऑनलाइन पैसे भेजने में गड़बड़ी नहीं’; लाभार्थी के खाते के सत्यापन की मिलेगी सुविधा

विदेश

रिलायंस को तीसरी तिमाही में ₹18,540 करोड़ का मुनाफा:

Featured Image

Raipur रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज (16 जनवरी) वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कंपनी को 18,540 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 7.38% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17,265 करोड़ रुपए रहा था।वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.44 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2.28 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 7% की बढ़ोतरी हुई है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

व्यापर

'अब ऑनलाइन पैसे भेजने में गड़बड़ी नहीं'; लाभार्थी के खाते के सत्यापन की मिलेगी सुविधा

Featured Image

आज रात 12 बजे से लागू होगी रेलवे की नई समय सारिणी, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का बदल रहा नंबर; यहां देखें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने में होने वाली गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी पहल की है। आरबीआई ने राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से खास प्रणाली विकसित करने को कहा है। नई प्रणाली में आरटीजीएस और एनईएफटी माध्यमों से पैसा भेजने वाले ग्राहक बैंक खाते के नाम का सत्यापन कर सकेंगे। ऑनलाइन पैसा भेजने के दौरान लाभार्थी के खाते का सत्यापन करने की इस सुविधा के कारण गड़बड़ी की आशंका को दूर किया जा सकेगा। यह व्यवस्था अगले वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल, 2025 से प्रभाव में आएगी। पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से करने सीएम के निर्देश RTGS और NEFT प्रणाली वाले बैंकों को देनी होगी सुविधा आरबीआई ने सोमवार को बताया कि ‘रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट’ (आरटीजीएस) और ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष अंतरण’ (एनईएफटी) जैसे विकल्प देने वाले बैंकों को एक अप्रैल, 2025 से पहले ग्राहकों को सत्यापन की सुविधा प्रदान करनी होगी। RTGS और NEFT प्रणाली से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े सभी बैंकों को यह सलाह दी गई है। 1 जनवरी 2025 से बदल जाएंगे कई अहम नियम, जानें आपकी जिंदगी और जेब पर क्या पड़ेगा असर पैसा ट्रांसफर करने से पहले लाभार्थी के नाम का सत्यापन वर्तमान में केवल एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) और तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के तहत पैसा भेजने वाले ग्राहकों को पैसा ट्रांसफर करने से पहले लाभार्थी के नाम का सत्यापन करने की सुविधा मिलती है। नए साल का जश्न : इस राज्य में 5 जनवरी तक 24 घंटे मिलेगी शराब, नशे में धुत्त मिले तो कमरे तक छोड़ेगी पुलिस

खेल

घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे विराट कोहली? रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की प्रारंभिक टीम में नाम शामिल

Featured Image

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल है। 23 जनवरी से राजकोट में होने वाले इस मुकाबले में कोहली के खेलने पर संशय बरकरार है क्योंकि उन्हें हल्की चोट लगी है। समझा जाता है कि कोहली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के शीर्ष अधिकारियों को बताया उन्हें गर्दन में चोट लगी है।कोहली हुए चोटिल बताया जा रहा है कि कोहली को यह चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मुकाबले के दौरान लगी थी। उनका हाल उस वक्त फिजियो ने जाना था और अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं। कोहली मैच में खेलेंगा या सिर्फ कुछ दिन के लिए ट्रेनिंग करने राजकोट जाएंगे, ये तभी स्पष्ट होगा जब वह अपनी स्थिति डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को बताएंगे। कोहली ने दिल्ली के लिए लाल गेंद के प्रारूप में मैच आखिरी बार 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इसके एक साल बाद सचिन तेंदुलकर ने लाहली में हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेला। https://cgnow.in/news/on-32nd-day-pushpa-2-created-historyपंत ने ठुकराई दिल्ली की कप्तानी वहीं, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब आठ साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उन्होंने कप्तानी करने से मना कर दिया है इसका मतलब है कि आयुष बडोनी टीम की कमान संभालेंगे। डीडीसीए की शीर्ष परिषद के सदस्य ने कहा, पंत का मानना है कि बडोनी को ही टीम की कप्तानी करनी चाहिए। उनका कहना है कि वह नियमित रूप से उपलब्ध नहीं रहते हैं इसलिए उन्हें लीडरशीप रोल नहीं देना चाहिए। जब पंत को कप्तानी की पेशकश की गई तो उसने कहा कि वह बडोनी की कप्तानी में खेलकर खुश हैं। हमने 22 खिलाड़ी चुने हैं जिनमें पांच अंडर 23 खिलाड़ी हैं जो 25 जनवरी से छत्तीसगढ के खिलाफ सीके नायुडू अंडर 23 मैच के लिए भिलाई जाएंगे।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए और शुभमन गिल पंजाब के लिए खेल रहे हैं। रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं हालांकि उनका खेलना अभी तय नहीं है।

Advertisment

क्रिकेट

राशिफल

जरूर पढ़ें